Home समाचार छाल और कुड़ेकेला धान उपार्जन केन्द्र में किसानों का तिलक लगा मिठाई...

छाल और कुड़ेकेला धान उपार्जन केन्द्र में किसानों का तिलक लगा मिठाई खिलाकर किया स्वागत केन्द्र में तैयारी के साथ आज से धान खरीदी का किया श्रीगणेश

32
0

कुड़ेकेला -जोहार छत्तीसगढ़। समर्थन मूल्य पर धान बेचने को आतुर छाल और कुड़ेकेला क्षेत्र के किसानों ने कराया पंजीयन वही दूसरी ओर धान के अवैध परिवहन पर रोक लगाने छाल पुलिस की सीमा पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी छत्तीसगढ़ में धान उत्पादक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महा अभियान के तहत छाल और कुड़ेकेला धान उपार्जन केंद्र में भी आज एक दिसम्बर से क्षेत्रीय किसानों के स्वागत के साथ धान खरीदी शुरू हो गयी है। धान खरीदी के शरूवाती दिन छाल में 16 किसान से 800 क्विंटल धान और कुड़ेकेला में 8 किसान से 418 क्विंटल 80 किलो धान खरीदा गया। किसानों द्वारा फड में अपने धान बेचने पहुँचने पर छाल प्रबंधक ठंडा राम बेहरा ने अपने स्टाफ के साथ धान बेचने पहुँचे किसानों का तिलक लगाकर एवं मुह मीठा करवा कर स्वागत किया गया और फड में प्रबंधन के श्री बेहरा ने किसानों से निवेदन भी किया कि आप लोगो को अपना धान बेचने में किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत आने पर आप सीधा मुझे अवगत करावे क्योकि इस वर्ष धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार द्वारा इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसानों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here