Home समाचार करबो मिलके जतन नामक शिविर लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

करबो मिलके जतन नामक शिविर लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

113
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। और इस महामारी के संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का इस्तेमाल करने सहित साफ -सफाई, और अपने आप को इस खतरे से कैसे बचना है। इन बातों को लेकर नगर के वार्डों में जागरूकता शिविर के माध्यम से जोर दिया जा रहा है। लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है। जिसमे जिला पंचायत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास तथा लोकशक्ति समिति रायगढ़ के संयुक्त प्रयास से कोविड एकीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम बैनर तले करबो मिलके जतन नामक शिविर का धरमजयगढ़ में आयोजन किया गया। नगरीय क्षेत्र के वार्ड-वार्ड में आयोजित इस शिविर में महिला पुरुष सहित बच्चे बुजुर्ग भी शामिल हो रहे हैं। धरमजयगढ़ के वार्डो में कोरोना को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन में मौजूद लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिसमे वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि इसे लेकर जागरूक रहने की जरूरत है। साफ.-सफ ाई का ध्यान रखने, दिन में कई बार हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने सहित कोरोना जांच के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here