जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज से पूरे प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत हो गई है। धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने विकासखण्ड के तीन नए धान खरीदी केंद्रों का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। एक दिसंबर से होने वाले धान खरीदी के लिए प्रदेश सरकार ने रायगढ़ जिले में चार नए धान उपार्जन केंद्र शुरू करने की स्वीकृति दी है। जिसमें जिले के सभी विकासखंडों में एक-एक तो धरमजयगढ़ विकासखण्ड में तीन नए धान खरीदी केंद्र का आज उद्घाटन विधायक लालजीत सिंह राठिया के हाथों से सम्पन्न हुआ। जमरगी-डी,पौड़ीछाल और अंतिम में दुर्गापुर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ करने पहुंचे विधायक लालजीत ने क्षेत्र के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि अब इस इलाके के किसानों की परेशानियां कम हुई है किसानों को अपने निकटम धान खरीदी केंद्र खुलने के साथ ही धान की अच्छी कीमतें भी मिलेंगी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि दुर्गापुर धान मंडी खुलने से साहपुर, उदउदा, फ तेपुर, नरकालो तथा दुर्गापुर गांव के किसानों की परेशानियां कम होगी साथ ही लाभ भी मिलेगा। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, स्थानीय बीडीसी समेत क्षेत्र के किसान मौजूद रहे तथा विधायक को मंच के माध्यम से उनके इस प्रयास पर बधाई दिए।