Home Uncategorized खरसिया, हाटी मार्ग पर रोजाना हो रहे दुर्घटनाओं से आवागमन हो रहे...

खरसिया, हाटी मार्ग पर रोजाना हो रहे दुर्घटनाओं से आवागमन हो रहे बाधित

20
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
भारी व्यस्तता वाले खरसिया हाटी मार्ग पर रोजाना हो रहे दुर्घटनाओं से जहां आवागमन बाधित हो रहा है वहीं सड़क पर बने पुल पुलियों से हादसों का खतरा बढ़ रहा है। फि लहाल घटना है छाल मार्ग के कुड़ेकेला का जहां स्थित बोन्दोनाला पुल पर रात्रि लगभग 3 बजे धरमजयगढ़ की ओर से आ रही एक भारी वाहन ट्रक क्र.यूपी 70 बी 1.8012 अनियंत्रित हो गई और ट्रक का पहला चक्का पुल के नीचे हवा में लटक गया जिससे यह मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। तथा इस पुल के दोनों तरफ बड़े छोटे दुपहिया चारपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई घन्टो तक मुसाफि र इस जाम में फं से रहे वही मौसम के अचानक बदलाव से दुपहिया वाहन सवार लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा हालांकि एक लंबे समय के पश्चात नजदीक से क्रेन की सहायता मंगाई गई और ट्रक को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन जाम में फं से लोगों में भारी अफरा-तफ री मची रही और काफ ी मसक्तो के बाद इस जाम में फं से लोगों ने राहत की सांस ली। बताना होगा कि हाटी छाल सड़क पर दुर्घटनाओं के नाम पर कुड़ेकेला का नाम पूरे इलाके में मशहूर है और दुर्घटनाओं का पूरा जिम्मा इन पुल पुलियों को सौंप दिया जाता है। लेकिन लगातार हो रहे इन हादसों से निजात दिलाने न तो भाजपा शासनकाल के नामी गिनामी पूर्व संसदीय सचिव ओमप्रकाश राठिया ने इस समस्या का हल निकाला और ना ही वर्तमान कांग्रेसी विधायक लालजीत सिंह राठिया कोई विशेष पहल करते देखे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here