जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
विकास खंड क्षेत्र लैलूंगा अंतर्गत ग्राम केशला में खंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने आयुष विभाग की सराहना करते हुए आयुष के स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया। लैलूंगा आयुष विभाग के तत्वाधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा वातव्याधि, कास, चर्म रोग स्त्री रोग उदर रोग अर्श रोग मधुमेह नेत्र रोग शिशु एवं बाल रोग पांडु रोग पंचकर्म एवं क्षार सूत्र चिकित्सा संबंधी सलाह एवं अन्य सभी व्याधियों का उपचार एवं नि:शुल्क औषधि वितरण किया गया साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपाय हेतु प्रतिरोधक काढ़ा का वितरण भी किया गया। शिविर के दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी पटेल जी की भी उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक चक्रधर सिंह सिदार के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण पंैकरा, क्षेत्रीय बीडीसी रीना भोय, केशला के सरपंच कलाकान्हू पैंकरा राजेंद्र वैष्णव, युकां अध्यक्ष रोशन पंडा आदि के साथ आयुष विभाग के कर्मचारी अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।