- जोहार छत्तीसगढ़-बीजापुर।
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 25 नवम्बर 2020 को थाना कुटरू से डीआरजी और जिला बल की टीम मिनगाचल नदी के किनारे दरभा, तेलीपेंट की ओर निकली थी। अभियान के दौरान दरभा के जंगलों में 26 नवम्बर 2020 को तड़के सुबह माओवादियों एवं पुलिस के बीच हुये मुठभेड़ में 01 माओवादी को मार गिराने मे पुलिस बल को सफ लता मिली । मौके से 01 एसबीएमएल रायफ ल, पिटठू, नक्सल सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। मारे गये माओवादी का शिनाख्त जन मिलिशिया सदस्य संतोष पोडिय़म के रूप में हुई। जिस पर छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम नीति के तहत 01.00 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। मारा गया माओवादी थाना कुटरू में पदस्थ सउनि कोरसा नागैया एवं रेंजर रथराम पटेल की हत्या में शामिल था । थाना कुटरू एवं जांगला के कई बड़ी माओवादी घटनाओं में शामिल था।