जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के भंडारीमुड़ा आसपास धरमजयगढ़, पत्थलगांव मुख्य सड़क पर मंगलवार की रात लावारिस हालत में बाइक सड़क पर खड़ी देखी गई। मालिक का कोई जानकारी नहीं मिला। इस तरह लावारिस हालत में बाइक मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। तथा आसपास के ग्रामीणों द्वारा कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। वहीं मामले की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। तथा वाहन मालिक की तलाश कर रही है। इस मामले में जुटाई गई जानकारी के अनुसार काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल जिस पर न तो नम्बर लिखा हुआ है ना ही अन्य कोई ऐसे संकेत दिखाई दे रहे हैं जिससे इस बाइक के मामले में कोई भी जानकारी एकत्रित की जा सके। हालांकि बाइक की हालत एक्सीडेंट की ओर इशारा कर रही हैं। साथ ही पेट्रोल टंकी के ढक्कन पर भी सेलो टेप लगाकर टंकी को बंद किया गया है। जिससे स्थानीय पुलिस तथा क्षेत्र के लोग सन्दिग्ध हालत में मिली इस बाइक को किसी अनहोनी की आशंका से जोड़कर देखा जा रहा हैं। और लूट, डकैती, चोरी अथवा किसी क्राइम के उपयोग से सम्बंधित होना बताया जा रहा है। फि लहाल उक्त पल्सर वाहन को धरमजयगढ़ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की तहकीकात में जुट गई है।