धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। देश के विभिन्न राज्यों में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं तो दूसरी तरफ धरमजयगढ़ में एक ताजा मामला सामने आया है। जिसमे खबर छापने पर एक पंचायत सचिव रामलाल राठिया पुसल्दा ने धमकी भरा मैसेज किया है। और कहा है कि मेरे पंचायत आके दिखा क्या करता हूं तेरा। इस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां दी जा रही है।बता दें कि 13 नबम्बर को हमारे द्वारा ग्राम पंचायत पुसल्दा के सरपंच सचिव की मनमानी करने का एक समाचार चला गया था। और इस खबर से तिलमिलाकर इस ग्राम पंचायत के सचिव रामलाल राठिया ने मैसेज कर धमकियां दी जा रही है। लेकिन भ्रष्ट सचिव रामलाल को नहीं मालूम कि पत्रकार की पत्रकार सच लिखने से नहीं डरते हैं। चाहे रामलाल राठिया जैसे कितने धमकियां देने वाला क्यों न हो। लेकिन एक बात तो सच है कि अब पत्रकारिता करना अब खतरों से कम नहीं है। पत्रकार किसी का सच सामने लाते है तो भ्रष्टाचारी लोग धमकी देकर सच को दबाने की कोशिश करते हैं और अगर कोई पत्रकार उनके धमकी से नहीं डरते हैं तो सचिव रामलाल जैसे लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। हमारे देश मे पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है। लेकिन अब पत्रकार अपने ही देश में रामलाल जैसे लोगों के कारण सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।