Home समाचार बस्तर संभाग के अतिथि शिक्षकों के साथ छल, पिछले 8महीनों से वेतन...

बस्तर संभाग के अतिथि शिक्षकों के साथ छल, पिछले 8महीनों से वेतन नहीं, कैसे बनायें दिवाली: भरत कश्यप

31
0

जगदलपुर-जोहार छत्तीसगढ़। आज अतिथि शिक्षक संघ के संभागीय व जिला पदाधिकारियों का बैठक रखा गया था। अतिथि शिक्षकों ने अपनी दर्द बताई की पिछले 8 महीने हुआ वेतन नहीं मिला है। जिनको परिवार व घर चलाना मुश्किल हो गया है। कैसे दिवाली बनाये। भरत कश्यप बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक ने कहां शिक्षित बेरोजगार युवाओं को जिला खनिज न्यास मद (DMF) से अतिथि शिक्षक सेवक के रूप में नियुक्ति एकल शिक्षक एवं शिक्षक विहिन स्कुलो में की गई थी बच्चों को शिक्षक सेवक पूरी इमानदारी से पढ़ा रहे थे।मगर कोरोना काल के चलते शिक्षण सेवकों का अनुबंध को बीच में ही बिना किसी सूचना के समाप्त कर दिया एवं शिक्षण सेवक (अतिथि शिक्षक) को सेवा से भार मुक्त कर दिया गया।जिससे कोरोना काल में अतिथि शिक्षक सेवक बेरोजगार होकर मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं अपनी जायज मांग को लेकर अतिथि शिक्षक सेवक बस्तर के सभी जनप्रतिनिधियों मंडल को ज्ञापन सौंपा था। ना ही उनका मांग पुरा हुआ या आज तक कोई विचार विमर्श नहीं किया गया। बैठक में शिक्षकों ने कहां हमारे मांगे जल्द पूरा नहीं होने पर बस्तर संभाग में बड़ा आंदोलन रोड में उतरकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। आज संभागीय व जिला पदाधिकारी उपस्थित थे हर्षजीत सिंह ठाकुर संभागीय अध्यक्ष, मनोज ठाकुर अध्यक्ष बस्तर, तपस , मल्लिक, कोमल सिन्हा, अरूण सलाम, कुलदीप कश्यप, अनिता चिराम, सोमारू बघेल, सोभा गंगोत्री, तुलसी मौर्य, तापस, बागची आदि मौजूद थे..!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here