Home समाचार 3 साल से कुड़ेकेला आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर नहीं, ग्रामीणों का दर्द...

3 साल से कुड़ेकेला आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर नहीं, ग्रामीणों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं

17
0

अनिल साव, जोहार छत्तीसगढ़

कुड़ेकेला। ग्राम पंचायत कुड़ेकेला में 3 साल से आयुर्वेदिक औषधालय में डॉक्टर नहीं होने के कारण जिला से हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर ( health and Wellness Centre ) कुड़ेकेला ग्राम में जो बनना था वह नहीं बन पा रहा है जबकि गांव की आबादी 4000 से ऊपर है मगर यहाँ डॉक्टर के अभाव में यह हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर जो कि कुड़ेकेला से खुलना था अब शायद संभव नहीं है ।

यहाँ आपको बता दे कि कुड़ेकेला के आयुर्वेदिक औषधालय में करीब 3 साल से डॉक्टर नहीं है साथ ही आयुर्वेद औषधालय का भवन भी कुछ ही वर्षों में जर्जर हो गया है भवन के छत से पानी सीपेज करने लगा है जिससे भवन की सुरक्षा के लिए औषधालय स्टाफ द्वारा तिरपाल से भवन के छत को ढका गया है। औषधालय में डॉक्टर के अभाव की सूचना ग्रामवासियों द्वारा कई दफा उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को दी जा चुकी है पर किसी का भी ध्यान एक बार भी कुड़ेकेला गांव के ओर नहीं हुआ जिससे यह लगता है कि इनको आम जनता के अच्छे स्वास्थ्य सुविधा से शायद कोई मतलब नहीं है यूँ तो खनापूर्ति के लिए 2 दिन के लिए स्पेसलिटी क्लिनिक छाल के डॉक्टर गुलेश्वरी भुआर्य को सोमवार और शुक्रवार को प्रभार दिया गया है पर बचे बाकी दिनों में यँहा डॉक्टर का अभाव होने के कारण मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते यंहा के मरीजों को मजबूरी वश 10 किलोमीटर दूर छाल या फिर 11 किलोमीटर दूर हाटी अपना ईलाज करवाने जाना पड़ता है। गरीबों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं कि जो तहसील और जिला स्तर में जाकर अपना और अपने परिजनों का ईलाज करा सके ।

अगर कुड़ेकेला गांव में हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर ( health and Wellness Centre) खुल जाता है तो गांव से डॉक्टर का आभाव खत्म हो जायेगा। यंहा के मरीजों को अपनी छोटी छोटी परेशानीयों के लिए गांव से कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । कुड़ेकेला धर्मजयगढ़ ब्लॉक का हृदय स्थल हैं। यंहा काफी पूर्व से ही जनपद पंचायत द्वारा आयुर्वेद औषधालय चलाया जा रहा था जबकि इसके आस पास छाल एवं हाटी में भी औषधालय नहीं थे।। उपेक्षा का दंश झेल रहे कुड़ेकेला औषधालय को एक अनुभवी डॉक्टर की आवश्यकता हैं।

गौरीशंकर पटेल ( जिला आयुर्वेद अधिकारी ) :- हमारे पास डॉक्टर की कमी है जिसके वजह से हम कुड़ेकेला औषधालय में सप्ताह में दो दिनों के लिए छाल से डॉक्टर वंहा उप्लब्ध कराते है । वंहा हप्ते में 4 दिन डॉक्टर की उपस्थिति करवाने की कोशिश करेंगे । डॉक्टर के अभाव में ही हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर की सुविधा नहीं मिल सका है। रही बात जर्जर भवन की तो आपका कथन सही है कुछ समय में ही इस भवन का स्थिति खराब हो गयी है। विभाग के तरफ से कोशिश करेंगे सुधरवाने का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here