जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। शहर में इन दिनों एक सोने चांदी दुकान के संचालक पर गरीब परिवार को प्रताड़ित करने की बात सामने आई है। उक्त पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। मामला है धरमजयगढ़ के साप्ताहिक बाजार के पास चाय का ठेला लगाने वाले का जिसमें महिला ने बताया कि जेलपारा वार्ड नं 6 शासकीय नजूल भूमि पर किराया चलाने वाले नारायण ज्वेलर्स के मालिक नारायण सोनी द्वारा बार बार इन्हें धमकी दी जा रही है कि इस घर को खाली कर दो इसे बिक्री कर दिया गया है। और खाली नही करने पर रात में मारपीट कर घर से सारा सामान फेकने की धमकी दी जा रही है।पीड़ित महिला और उसके पति ने बताया कि यह जमीन शासकीय है जिस पर वे कई वर्षों से रह रहे हैं।और इसे बेचने नारायण सोनी नगर के कुछ लोगों से दबाव डलवाकर जबरन मकान खाली करवाना चाहता है। ताकि वो नजूल प्लाट पर बने इस मकान को बेच सके वहीं लगातार मिल रही इन धमकियों के बीच पीड़ित महिला तरन्नुम बेगम ने धरमजयगढ़ थाना परिसर में लगे चौपाल में पहुँचकर नगर के इन दबंगों से छुटकारा दिलाने तथा उक्त सोना चांदी के कारोबारी पर कार्यवाही की मांग की है। मजेदार बात है कि महिला ने बताया कि नारायण सोनार द्वारा इसी तरह शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा कर मकान बनाकर बेचते हैं। मेरे घर भी खाली करवाकर बेचना चाहते है।