Home समाचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ के 1 डॉक्टर सहित आज 21 लोगों का रिपोर्ट...

सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ के 1 डॉक्टर सहित आज 21 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

18
0

जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। पूरे देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण में थोड़ी कमी आई है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी आंकड़े कम हो रहे हैं। लेकिन रायगढ़ जिले में कोरोना का संक्रमण अनवरत जारी है। धरमजयगढ़ में भी आज 21 लोगों का कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसमें सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ का एक डॉक्टर, चंद्रशेखरपुर से 4, खड़गांव से 3, देउरमार से 3 सिंघीझाप से 3,पेलमा से 1 एवँ ढोढागांव से 1 व्यक्ति शामिल है। आप लोगों को बता दे कि जिस डॉक्टर का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आया है। वह अपने निजी क्लिनिक में रोज मरीजों का इलाज कर रहे थे एवं क्लिनिक के बगल के मेडिकल दुकान में डॉक्टर का हमेशा बैठना होता यह। जिससे कोरोना का खतरा अधिक हो गया है। स्थनीय प्रशासन को चाहिए डॉक्टर के सम्पर्क में आये सभी लोगों का कोरोना जांच जरूर कराये ताकि लोग के साथ साथ शहर भी सुरक्षित रहे। कोरोना के बढ़ते आंकड़े को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग धरमजयगढ़ ने लोगों से अपील की है कि बीपी,शुगर, स्वाँस संबंद्धि या अन्य बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अपनी कोरोना जाँच अवश्य कराएँ। वहीं कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोग भी आगे आकर जांच करा लेवें। ताकि कोरोना के बढ़ती कड़ी को तोड़ा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here