Home समाचार जनपद मुख्यालय से नजदीक होते हुए भी विकास कार्य के लिए तरसता...

जनपद मुख्यालय से नजदीक होते हुए भी विकास कार्य के लिए तरसता पालीडीह पंचायत

17
0

पत्थलगांव-जोहार छत्तीसगढ़।
पत्थलगांव जनपद पंचायत के बेहद नजदीक होने के बाद भी ग्राम पंचायत पालीडीह विकास के नाम पर बहुत दूर नजर आता है। वहीं जो काम आया है ग्राम पंचायत में आे भी राम भरोसे चल रहा है। चाहे पंचायत भवन का निर्माण कार्य हो या राज्य सरकार की महत्वपर्ण योजना गौठान का हो। पालीडीह ग्राम वासियों का कहना है की गौ धन योजना का लाभ बहुत से जगहों में लोंगों को मिलना शुरू हो गया है।कई पंचायत में गोबर बेचना अच्छा खासा आमदनी का जरिया बन चुका है। लेकिन पत्थलगांव ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले बहुत से ग्रामों में सरकार के महत्वपर्ण योजना को ठेंगा दिखाया जा रहा है।पंचायत प्रतिनिधियो के मनमाने रवैये से आम जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। पिछले कई महीनों से काम शुरू हुआ था परन्तु अभी तक थूक पालिस कर के काम की आधा अधूरा लटका दिया गया है। वहीं पंचायत भवन पिछले चार साल से आधा बनकर खंडहर में तब्दील होने वाला है। लोगों का कहना है पुराने पंचायत भवन की स्थिती काफी जर्जर है। और नया पंचायत भवन पिछले चार साल से बन रहा है जो अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। लगभग 15 लाख लागत राशि का पंचायत भवन है जो पुराने सरपंच के कार्य काल में निर्माण चालू हुआ था। और अब चुकी नए सरपंच होने के बाद भी उस काम को नजर अंदाज कर अपने नए कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है। सवाल ये उठता है की आखिर इससे संबंधित अधिकारी ऐसे मामलों में क्यों आंख बन्द कर रखे है। वहीं डोंगरी पारा में आगन बाड़ी का भूमि पूजन कर के महीनों से इंजीनियर ले आउट दे दिया ह परन्तुअभी तक कार्य शुरु नही किया गया है। जिसके फल स्वरूप कई साल से यहां के बच्चे पेड़ के नीचे पड़ने को मजबूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here