Home समाचार सट्टा पट्टी के साथ राधेश्याम अग्रवाल को धरमजयगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

सट्टा पट्टी के साथ राधेश्याम अग्रवाल को धरमजयगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

22
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
दीवाली का त्योहार आते ही क्षेत्र के जुआरी सक्रिय हो गए हैं। औऱ लगभग हर गांवों में जुआरियों के कारोबार का श्रीगणेश आरम्भ हो चूका हैं ऐसे में इन जुआरियों पर शिकंजा कसने धरमजयगढ़ पुलिस भी कमर कसकर क्षेत्र के सटोरियों तथा जुआरियों पर लगाम लगाने खाता खोलने की शुरुआत कर चुकी हैं।धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के गांवों में लाखों के जुआ की खबर त्यौहारी सीजन के आते आते ही शुरू हो जाती है।लेकिन इस बार धरमजयगढ़ पुलिस इन्हें पकडऩे भगीरथ प्रयास करने में जुटी गई है धन की देवी लक्ष्मी का त्योहार दीपावली को अब पखवाड़े भर शेष रह गया है।औऱ इस त्योहार में धन दुगुना करने यानी जुआं में दांव लगाने वालों की संख्या गांवों में अधिक देखी जाती है। इसी कड़ी में विगत 24 अक्टूबर को धरमजयगढ़ पुलिस पेट्रोलिंग करने खडगांव की ओर रवाना हुई थी। इसी दौरान ग्राम खडगांव बस स्टेण्ड बाजारडांड के पास मुखबीर से सूचना मिली कि राधे श्याम अग्रवाल खडगांव का सट्टा पट्टी का पर्ची काट रहा है। सूचना मिलने पर धरमजयगढ़ पुलिस ने राधे श्याम अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल साकिन खडगांव को घेराबंदी कर पकड़ा जो घर के बाहर परछी में सट्टा पट्टी का लिस्ट नोट कर रहा था। लिस्ट में विभिन्न अंक रूपया पैसा लेख है एवं नीचे में राधे खडगांव लिखा है। जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी का लिस्ट, एक डाटपेन, नगदी रकम 5000 रूपये को जप्त किया। आरोपी राधेश्याम अग्रवाल के विरूध्द जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here