Home समाचार एसडीओ PWD मुख्यालय में नहीं राहने से सड़कों पे चलना हुआ दर्द...

एसडीओ PWD मुख्यालय में नहीं राहने से सड़कों पे चलना हुआ दर्द भरा …

40
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर रोजाना जाम लग रहा है। और दुर्घटनाएं हो रही हैं। खासबात यह है कि धरमजयगढ़ से पत्थलगांव मार्ग अतिव्यस्त मार्गों में गिना जाता है। और सिसरिंगा तक जाने वाली सड़क की बहुत बुरी दुर्दशा है। जिसमे खासतौर पर बड़े वाहनों की आवाजाही के साथ फोरव्हीलर और दोपहिया वाहनों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। इन सड़कों की वजह से वाहन चालकों को कई बार रॉन्ग साइड में चलना पड़ता हैं। ऐसे में यहां पर अक्सर जाम सा लग जाता है और दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बारिश के बाद सिसरिंगा और धरमजयगढ़ के बीच सड़क का नामोनिशान तक मिट चुका है। ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही के चलते इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे मात्र नजर आते हैं। और इन गड्ढों से होकर गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है। लोगो का कहना है कि ये सड़क अब दर्द देने लगी हैं। दिनभर धूल के गुबार उड़ना पूरे दिन जाम लगना और खतरनाक गड्ढो पर सफर करना मुश्किल हो गया है। बताते चलें कि राजकीय मार्ग की यह सड़क चौड़ी है या नही इसका अंदाजा लगाना अब मुश्किल सा हो गया है। जिससे कई बार एक साथ दोनों तरफ से बड़े वाहन आ जाए तो वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो जाता है। जिससे आएदिन छोटी मोटी दुर्घटनाएँ हो रही है। इसके अलावा इन सड़कों पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे है। जिसमे ओवरलोड बड़े वाहन जहां-तहां खराब हो जा रहे हैं और राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो एम्बुलेंस को भी मरीजो को लाने ले जाने में काफी असुविधा होती है। लेकिन सम्बंधित विभाग के एस डी ओ के साथ साथ अधिकारी को इस सड़क से कोई लेना देना नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here