Home समाचार पिकअप से अवैध साल की लकड़ी बरामद, तीन आरोपी हिरासत में

पिकअप से अवैध साल की लकड़ी बरामद, तीन आरोपी हिरासत में

13
0


जोहार छत्तीसगढ़-कोरिया।
बैकुंठपुर मंडल डीएफओ और एसडीओ के निर्देश पर 69 नग चैखट पल्ला के साथ एक पिकअप वाहन को पकड़ा जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनसे पूछताछ जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएफ ओ और एसडीओ जेनी कुजूर के निर्देश पर कोरिया वन मंडल में रात्रि गश्ती के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद जारी गश्ती के दौरान कल देर शाम चर्चा बस्ती के पास एक पिकअप को रोका गया। परंतु रुकने के बजाय वह भागने लगा जिसके बाद गस्ती में लगे 1 कर्मचारियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा पिकअप क्रमांक सीजी 16 सीएल 32 साल से 669 हाथ चिरान चैखट पर बरामद किया गया जिसमें साल की लकड़ी मिला। अवैध कारोबार में शामिल तीनों आरोपियों को भी पकड़ा गया बताया जा रहा है गाड़ी से बैकुंठपुर लाया जा रहा था बरामद लकड़ी के कीमत लगभग 60,000 बताई जा रही है। आरोपियों में अंशु शर्मा प्रमोद यादव परिचालक नागेंद्र रजवाड़े से पूछताछ जारी है कार्रवाई के दौरान रक्षपाल रजवाड़े सुधाकर पुनीत कुमार मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here