जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। विगत कई वर्षों से वन मंडल धरमजयगढ़ क्षेत्र में सैकड़ों हाथी विचरण कर रहे हैं। जो जंगल के साथ साथ रिहायशी इलाके में भी प्रवेश कर जाते हैं। वन मण्डल धरमजयगढ़ में ज्यादातर गांव वनों से आच्छादित है।और ऐसे गाँवों में आए दिन हाथी पहुंच जाते हैं। आज भी 21 हाथियो का दल दुलियामुड़ा और कोयलार के बीच नर्सरी में ढेरा जमाये बैठे हैं। दोनो ग्रामों में हाथी आमद की सूचना वन अमला द्वारा दे दी गई है। तथा हाथियों की निगरानी की जा रही है। ताकि किसी प्रकार की जन धन की क्षति न हो। वहीं नगर से लगे झुलनबर, दमाश व सेमीपली में कई हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं। उस क्षेत्र में जाने वाले लोंगों को आगाह किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।कोयलार दुलियामुडा के पास हाथियों ने तो कई घण्टों से डेरा जमा लिया है।