धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है। कोरोना वायरस से बचाव करने स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस जहाँ कोरोना योद्धा बनकर कार्य कर रहे हैं। वहीं मीडिया जगत भी कोरोना काल में अहम भूमिका निभा रही है। शासन द्वारा जारी सन्देश व दिशा निर्देश को घर तक पहुंचाने में भी मीडिया का बड़ा योगदान है। लेकिन धरमजयगढ़ स्वास्थ्य विभाग मीडिया को ही अनदेखा कर दिया है। शासन के गाइडलाइन के अनुसार किसी भी कोरोना मरीज का नाम सार्वजनिक या उजागर नहीं करना है। लेकिन मीडिया द्वारा शहर मोहल्ला या गाँव का नाम बताकर लोगों तक खबर पहुंचाया जाता है। जिससे उस क्षेत्र के लोग जागरूक सावधान रहें। लेकिन धरमजयगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना जानकारी क्यों नहीं देना चाहता समझ से परे है। कई कोरोना मरीज बाजार में घूमते तो कोई दुकानदारी करते दिखाई देते हैं।और जानकारी के आभाव में लोग उनसे लेनदेन भी करने लगते हैं। जबकि शासन कोरोना को लेकर बुलेटेंन जारी करते हैं। लेकिन धरमजयगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों को जानकारी छुपाने क्यों लगे हैं ये समझ से परे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग को मीडिया बुलेटेंन जारी कर लोगों को जागरूक करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग इस लापरवाही से कर लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।