धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़
प्रदेश में लगातार हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार, बालात्कार, गुण्डागर्दी चरम पर है। छत्तीसगढ़ पुलिस इन लोगों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को अपने प्रदेश में हो रहे घटनाओं को लेकर चिंता करनी चाहिए। उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए घटना बहुत ही निदनीय है। और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उत्तरप्रदेश की घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की है। उक्त बाते धरमजयगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज है कि नहीं पता नहीं चलता। छत्तीसगढ़ में आये दिन महिलाओं के साथ अत्याचार, बालात्कार की घटना आम हो गई है। वहीं यादव ने कांकेर पुुलिस के सामने वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर हुए हमले की निंदा करते हुए बातया कि देश का चौथा स्तंभ पर इस तरह पुलिस के सामने कांग्रेसियों द्वारा जानलेवा हमला करने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मामूली धारा के तहत मामला दर्ज करना ये साबित करता है कि प्रदेश में गुण्डाराज चल रहा है। हाथरस की घटना को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतल दहन करने वाले कांग्रेसियों को ध्यान देना चाहिए की छत्तीसगढ़ में भी लगातार महिलाओं पर अत्याचार, बालात्कार हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पीडि़त महिलाओं के लिए न्याय की मांग करते हुए क्या कांग्रेसी अपने ही मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगते हुए उनका पुतला दहन करेंगे? छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिलाओं पर लगातार अत्याचार की घटना हो रही है। दो दिन पहले एक युवती को अगवा कर हाथ पैर बांधकर सामुहिक दुष्कर्म किया गया है।