जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़
त्तीसगढ़ प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 1 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 2958 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 1100 लोगों की मौत हो चुकी है। कल पूरे प्रदेश में कोरोना ने 16 लोंगों की जान ली है। रायगढ़ जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 8655 हो गई है। कल भी 224 नए कोरोना पॉजिटिव लोंगों की पहचान की गई है। वहीं जिले में कल कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 थी। अब तक रायगढ़ जिले में कोरोना से 87 लोंगों की मौत हो चुकी है। धरमजयगढ़ क्षेत्र में भी कल 22 लोंगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसमें ठाकुरपोड़ी 4, पुसल्दा 3, बन्धनपुर 3, बोजिया 2, कमरई 1,पाराघाटी 1, नवापारा 1, कुडेकेला 1,छाल 1, चंद्रशेखरपुर 1, चितापाली 1 शामिल है। जिनमें आरटीपीसीआर से 17 एव एंटीजन किट से 3 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।