Home समाचार छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ऑनलाइन वर्चुअल बैठक कर जशपुर जिलाध्यक्ष निर्विरोध...

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ऑनलाइन वर्चुअल बैठक कर जशपुर जिलाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए-संतोष टांडे

116
0



जोहार छत्तीसगढ़-अंकीरा

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, प्रांतीय पंजीयन समिति सदस्य केदार जैन के निर्देशानुसार, पंजीयन समिति सदस्य अर्जुन रत्नाकर की अध्यक्षता में आज जशपुर जिला पुनर्गठन हेतु वर्चुअल बैठक दो चरणों में सम्पन्न हुआ बालदेव ग्वाला,हेमन्त पैंकरा, रवि प्रकाश मिश्रा, वाशिम अली, ने जिलाध्यक्ष पद के लिए संतोष टांडे का नाम प्रस्तावित किया, समर्थन में जिला के सभी पूर्व जिला पदाधिकारी अनिल यादव, कुन्दन गुप्ता, लक्ष्मण मिर्रे,शकील खान, संदीप भगत, भुनेश्वर सूर्यवंशी, बिलासो कुजूर सहित ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, सीलन साय, सबेत यादव, सहित बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक एकमत से समर्थन किये जिला कार्यकारणी जशपुर का विस्तार ब्लॉक अध्यक्षो से प्रस्तावित नामो के आधार पर अर्जुन रत्नाकर, संतोष टांडे एवं उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षो ने निर्विरोध रूप से किया संयोजक सुरेन्द्र मिश्रा दुलदुला, रवि प्रकाश मिश्राजशपुर, विजय शुक्ला फ रसाबहार,महासचिव,अनिल यादव कांसाबेल,
महामंत्री बलराम भगत कांसाबेल, गजराज महानंद,बगीचा उपाध्यक्ष,कुन्दन गुप्ता,पत्थलगांव,सुधीर बरला,बगीचा,कीर्ति सोरेन दुलदुला, देवन्ती पैंकरा फ रसाबहार सचिव-शकील अहमद खान कुनकुरी,
कोषाध्यक्ष,लक्ष्मण मिर्रे पत्थलगांव, प्रवक्ता, रूपेश पाणीग्राही जशपुर, ठाकुर दयाल सिंह कांसाबेल संगठन मंत्री प्रफु ल्ल पण्डा पत्थलगांव संयुक्त सचिव,संदीप भगत बगीचा संगठन सचिव, खगेश्वर डहरिया पत्थलगांव
मिडीया प्रभारी भुनेश्वर सूर्यवंशी दुलदुला संघ के नवनिर्वाचित जशपुर जिलाध्यक्ष संतोष टांडे ने वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुवे कहा त्रिवर्षीय मिशन में सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति और प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली जैसे समस्याओं के समाधान के लिए एक जुट होकर रणनीति बनाकर बड़ी लड़ाई लडऩे के लिए हम सभी प्रतिबद्ध रहेंगें टांडे ने नवगठित कार्यकारणी के पदाधिकारियों एवं नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष बालदेव ग्वाला बगीचा, विनोद साहू पत्थलगांव हेमन्त पैंकरा फ रसाबहार, सीलन साय कांसाबेल, सबेत यादव दुलदुला, वाशिम अली कुनकुरी को बधाई देते हुवे नए कलेवर और नए तेवर से संगठन में कार्य करने का उर्जा भर दिया वर्चुअल बैठक की सम्पूर्ण वीडियो व आडियो रिकार्डिंग कुन्दन गुप्ता ने किया और बैठक कार्यवाही विवरण लक्ष्मण मिर्रे ने पंजीबद्ध किया अर्जुन रत्नाकर ने नवनियुक्त जिला व ब्लॉक पदाधिकारियो को संघ संविधान के अनुरूप कार्य करने की शपथ दिलाते हूवे बधाई एवं शुभकामनाये दी ऑनलाइन वर्चुअलबैठक की जानकारी देते हुए आईटीसेल मीडिया प्रभारी जशपुर भुवनेश्वर सूर्यवंशी ने प्रेस नोट जारी कर मीडिया को जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here