Home समाचार विप्रकुल गौरव सत्यम पाराशर ने बढ़ाया लैलूंगा का मान

विप्रकुल गौरव सत्यम पाराशर ने बढ़ाया लैलूंगा का मान

125
0


जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
नगर के बालक शासकीय हाई स्कूल में पढऩे वाले छात्र सत्यम पाराशर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की पीएटी परीक्षा में 8 वे नम्बर पर आकर ना केवल अपने स्कूल का बल्कि अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने समाज और विकासखण्ड का मान बढ़ाया है। सत्यम का कक्षा 8वीं से यह सपना था कि वह आईजी के बी रायपुर में पढ़े, और उसने पढ़ाई का लक्ष्य बनाया और आज सफ लता आप सबके सामने है। छात्र आगे पढ़ाई करके कृषि वैज्ञानिक बनना चाहता है जिससे किसानों के हित में कार्य कर सके, नगर के इस प्रतिभाशाली छात्र के पिता स्वयं ही एक शासकीय स्कूल में शिक्षक है जिनके मार्गदर्शन से इस छात्र ने छत्तीसगढ़ पीएटी की मेरिट लिस्ट में आकर सम्पूर्ण प्रदेश का ध्यान लैलूंगा नगर की ओर खींचा है। सत्यम ने इसका श्रेय अपने स्कूल के प्राचार्य व सभी गुरुजनों एवम अपने दादाजी दिनेश पाराशर को दिया जो कि मध्यप्रदेश में रहते ओर वह एक अच्छे कृषक है इनके परिणाम से सबसे ज्यादा खुशी लैलूंगा विधानसभा के विधायक चक्रधर सिह सिदार को हुई है।क्योंकि इस प्रतिभावान छात्र के पिता देवेन्द्र पाराशर कटकलिया जो कि विधायक का गृहग्राम है वही के हाई स्कूल में शिक्षक है। विधायक चक्रधर सिह सिदार ने इस प्रतिभावान छात्र की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आप जैसे होनहार छात्र अपने माता पिता के साथ-साथ हमारे क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रहे हो आप जब निकट भविष्य में अपने प्रतिभा का लोहा मनवा कर शासकीय पद पर सुशोभित होंगे तो हमारे क्षेत्र का हर नागरिक को गर्व होगा आपसे मेरा निवेदन है कि आप जब भी सफ लता के सर्वोच्च पद पर पहुचेंगे तो अपने इस क्षेत्र की सेवा करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोडऩा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here