जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। लंबे समय से छाल क्षेत्र में अवैध कारोबार धड़ल्ले चलता आ रहा है क्षेत्रवासियों की माने तो क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबारियों पर स्थनीय पुलिस का भरपूर सहयोग रहता है। जिसके कारण छाल पुलिस इन पर कार्यवाही नहीं खाते हैं। लेकिन अब इन अवैध कारोबारियों के लिए खतरे की घंटी बजने लगी है। हालही में रायगढ़ जिले के पुलिस कप्तान ने विभाग में बड़ी सर्जरी की है। जिससे कई थाना प्रभारीयों का स्थानांतरण हुआ है। नए थाना प्रभारी के नियुक्ति से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों को पसीना आने लगा है। छाल क्षेत्र के कई ढाबों में अवैध मिट्टी तेल व शराब की खुलेआम बिक्री होती है। वहीं कोरोना काल में भी ढाबा में जमकर जाम छलकता है। जबकि शासन के निर्देशानुसार होटल व ढाबों में बैठाकर खिलाना मना है। छाल क्षेत्र में हो रहे इस तरह के अवैध केरोसिन, डीजल व शराब विक्रेताओं पर अब लगाम लगने वाली है। छाल थाना में नए प्रभारी विवेक पाटले की नियुक्ति हुई है। पाटले कुछ माह पूर्व धरमजयगढ़ थाना प्रभारी रह चुके हैं।