जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुरुआती दिनों में पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन किया गया था। जिससे शासन के साथ साथ आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार जिला कलेक्टरों को स्थिति अनुसार लॉक करने का आदेश दिया है। वहीं बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को अब होम आइसोलेशन में रख कर ईलाज किया जा रहा है। लेकिन आज होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक कोरोना मरीज शहर में घूम रहा था। बता दें कि कल पतरापारा निवासी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसका घर में ही ईलाज चल रहा है। लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आज शहर के बीच बस स्टैंड में घूम रहा था। कोरोना मरीज के इस प्रकार सार्वजनिक जगहों में घूमने से कोरोना का खतरा बढ़ते जा रहा है। कोरोना मरीज या होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पाबन्दी है। ऐसा करने वाले पर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही होती है। लेकिन कार्यवाही का को भय इन कोरोना पॉजिटव पर नहीं दिख रहा है। जिसका नतीजा है कि ये खुलेआम दुकान में समान लेने जा रहे हैं।