जोहार छत्तीसगढ़.धरमजयगढ़।
कोरोना से डरना नहीं है। लडऩा है कोरोना से बचाव के लिए यह स्लोगन धरमजयगढ़ नगर से लेकर पूरे देश में गूंज रहा है। लेकिन आम लोग तो ठीक है अब कोरोना का वायरस उनको भी डराने लगा है। जो यह स्लोगन खुद पब्लिक के बीच में जाकर जागरूक करते रहे हैं। धरमजयगढ़ नगर में जिस तरह से बीते 15 दिन में कोरोना विस्फ ोट हुआ है। नगरवासियों में कोरोना का खौफ बन गया है। ऐसे में पूर्व के दो महीने पब्लिक, गरीब, मजदूर और प्रवासियों के बीच जाकर काम करने वाले जनप्रतिनिधि और अधिकारी अब खुद कोरोना जांच करवाते नजर आ रहे हैं। धरमजयगढ़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन के दौरान शहर की गलियों से लेकर हाईवे से गुजर रहे प्रवासी श्रमिकों के बीच जाकर भोजन सामग्री, पानी, दवाएं बांटने वाले जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और सरकारी सिस्टम से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण का भय सताने लगा है। धरमजयगढ़ नगर के अलग-अलग वार्डों में बीते दिनों जिस तरीके से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। उसमें लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक रूप से काम करने वाले लोगों का डरना भी स्वाभाविक ही है। और इसी कड़ी में धरमजयगढ़ नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद विजय यादव सभी जनप्रतिनिधियों को कोरोना जांच करवाने तथा लोगों को भी जांच के प्रति जागरूक करने की अपील कर रहे हैं। वहीं कहा है कि धरमजयगढ़ में बढ़ते कोरोना मरीज को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देश का पालन करना जरूरी है।