Home समाचार धरमजयगढ़ क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर जारी,आज फि र एक व्यक्ति...

धरमजयगढ़ क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर जारी,आज फि र एक व्यक्ति व 5 मवेशी पर गिरी बिजली

86
0


जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
बरसात का मौसम है लेकिन आज धरमजयगढ़ क्षेत्र में पानी तो गिरा नहीं बल्कि आकाशीय बिजली गिरा है। आकाशीय बिजली से दुखद घटना घटित हो गई है। जिसमें पांच मवेशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है। उक्त घटना नगर पंचायत धरमजयगढ़ के वार्ड 13 झुलनबर की है। जहां का निवासी देवधर मझवार पिता मनबहाल उम्र लगभग 53 वर्ष आज अपने मवेशियों को लेकर चराने गया था। जहां हल्की बूंदाबांदी के साथ बिजली चमकने लगा। तब पानी से बचने के लिए सभी पेड़ के नीचे आ गए। लेकिन आकाशीय बिजली उनपर कहर बनकर गिरा। जिससे मौके पर ही पांच मवेशियों की जान चली गई। वहीं मवेशी चराने गया देवधर की हालत भी गंभीर है। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व पार्षद अजय राठिया ने 112 को डायल कर बुलाया और घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ पहुंचाया गया। जहां घायल व्यक्ति का उपचार जारी है। क्षेत्र में आकाशीय बिजली से जन-धन हानि की कई घटना हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here