जोहर छत्तीसगढ़-घरघोड़ा। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों का डेरा जमा हुआ है। खेतों में लगे फसल को भी चौपट कर देते हैं। वहीं रहवासी क्षेत्र में भी जाकर जन धन क्षति पहुंचाते हैं। आज भी सुबह हाथियों ने एक व्यक्ति को मार डाला। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार वन मण्डल रायगढ़ के परिक्षेत्र घरघोडा में ग्राम अमलीडीह के पास सामरुमा जंगल में 5 से 7 हांथीयो का दल भ्रमण कर रहा है। सुबह के समय गांव के लमडाँड़ टिकरा पास गांव के बंशी राठिया निवासी अमलीडीही अपने खेत को देखने गया था।जहाँ हाँथी ने किसान को पैर के नीचे दबाकर मार डाला । घटना सुबह के लगभग 6 से 8 बजे की है । जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहँचे।घटना की सूचना मिलते ही गाँव मे दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार हांथीयो का दल अभी भी जंगल मे ही है वन विभाग वन परिक्षेत्र घरघोडा, तमनार अपने पूरे अमले के साथ सक्रिय है।हाथियों के गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है जिससे और अधिक हानि होने से रोका जा सके। जिले में हाथियों ने कई लोगों को मार डाला है जिसकी लंबी सूची है।