रायगढ़ के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्सर कोरेक्स सिरप व नशीली दवाइयों के खाली डिब्बे व दवाई के पत्ते आम तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर फेके हुए मिलते थे। जहां मिलुपारा क्षेत्र धौराभांठा क्षेत्र अधिकांश मात्रा में पाए जाते हंै इस नशा का शिकार अधिकांश युवा वर्ग इसके चपेट में आ रहे हैं । साथ हीं साथ व्टाईटनर व थिनर नशा भी कर रहे हैं। जिसको देखते हुए तमनार थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने आरक्षक अरविंद पटनायक को मुख्य तस्कर व विक्रेताओं के पतासाजी के लिए लगाया। जहां अरविंद पटनायक ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए अपना सुचनातंत्र मजबूत किया। जिसके पश्चात गुरुवार की देर शाम आरक्षक को मुखबिर से सूचना मिली की मिलुपारा के समीप पेलमा गांव में मुस्ताक द्वारा कोरेक्स सिरप व नशीली दवाई के तस्करी कर खेप खपाया जाता है। जिसके पश्चात आरक्षक अरविंद ने तमनार थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह को सुचना दी, तमनार थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिसके पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश में, एएसपी अभिषेक वर्मा व धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक के मार्गदर्शन में तमनार थाना प्रभारी के नेतृत्व में एएसआई दूर्गा चरण साहु, आरक्षक अरविंद पटनायक आरक्षक अमृतलाल गुप्ता, सैनिक दूर्गा प्रसाद लकड़ा ने आरोपी को कोरेक्स सिरप और नशीली कैप्सूल के साथ धर दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम मुस्ताक खान पिता जहुर खान उम्र 27 वर्ष निवासी पेलमा तमनार थाना है। जिसके पास से 100 नग कोरेक्स सिरप व 552 नग स्प्समो प्रोक्सीन प्लस कीमत करीबन 20 हजार रुपय जप्त कर अपराध क्रमांक 297ध 2020 धारा 21 एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेज दिया है।
100 नग कोरेक्स सिरफ के साथ तमनार पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा
रायगढ़ के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्सर कोरेक्स सिरप व नशीली दवाइयों के खाली डिब्बे व दवाई के पत्ते आम तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर फेके हुए मिलते थे। जहां मिलुपारा क्षेत्र धौराभांठा क्षेत्र अधिकांश मात्रा में पाए जाते हंै इस नशा का शिकार अधिकांश युवा वर्ग इसके चपेट में आ रहे हैं । साथ हीं साथ व्टाईटनर व थिनर नशा भी कर रहे हैं। जिसको देखते हुए तमनार थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने आरक्षक अरविंद पटनायक को मुख्य तस्कर व विक्रेताओं के पतासाजी के लिए लगाया। जहां अरविंद पटनायक ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए अपना सुचनातंत्र मजबूत किया। जिसके पश्चात गुरुवार की देर शाम आरक्षक को मुखबिर से सूचना मिली की मिलुपारा के समीप पेलमा गांव में मुस्ताक द्वारा कोरेक्स सिरप व नशीली दवाई के तस्करी कर खेप खपाया जाता है। जिसके पश्चात आरक्षक अरविंद ने तमनार थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह को सुचना दी, तमनार थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिसके पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश में, एएसपी अभिषेक वर्मा व धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक के मार्गदर्शन में तमनार थाना प्रभारी के नेतृत्व में एएसआई दूर्गा चरण साहु, आरक्षक अरविंद पटनायक आरक्षक अमृतलाल गुप्ता, सैनिक दूर्गा प्रसाद लकड़ा ने आरोपी को कोरेक्स सिरप और नशीली कैप्सूल के साथ धर दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम मुस्ताक खान पिता जहुर खान उम्र 27 वर्ष निवासी पेलमा तमनार थाना है। जिसके पास से 100 नग कोरेक्स सिरप व 552 नग स्प्समो प्रोक्सीन प्लस कीमत करीबन 20 हजार रुपय जप्त कर अपराध क्रमांक 297ध 2020 धारा 21 एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेज दिया है।