जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। हमेशा विवादित चर्चाओं में रहने वाला डॉ खुर्शीद के लिए एक नया आदेश जारी हुआ है। कुछ वर्ष पहले सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में डॉक्टरों के कमी को ध्यान में रखते हुए डॉ खान को सप्ताह में तीन दिन सिविल अस्पताल में सेवा देने निर्देशित किया गया था। लेकिन डॉ खान वहाँ कुंडली मार कर बैठ गया था। जिसके लिए उनका मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद बायसी क्षेत्र की लोंगों ने पूर्व में कलेक्टर से शिकायत की थी कि डॉ खान मुख्यालय में नही आते जिससे छोटी छोटी बीमारी के लिए बाहर जाना पड़ता है। वहीं कुछ माह पहले शहर के गणमान्य व जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर रायगढ़ भीमसिंह से भी डॉ खान की शिकायत की थी। जिस पर तत्काल जांच कमेटी बनाकर भेजी गई है। वहीं जिला आयुर्वेद अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें आगामी आदेश तक डॉ खुर्शीद खान को बायसी मुख्यालय के साथ साथ सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवँ शुक्रवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय खड़गांव में सेवा देने आदेशित किया गया है। डॉ खान के जांच के लिए 17 अगस्त को जाँच टीम आने वाली थी लेकिन धरमजयगढ़ को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के कारण टीम नही आ पाई। बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा था कि डॉ खान के पदस्थापना जगह में सेवा नही करने से उस क्षेत्र के लोंगों को चिकित्सा सुविधा नही मिल पा रही है। वहीं डॉ खान आयुर्वेदिक चिकित्सक है और सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में आयुर्वेदिक दवाई उपलब्ध नहीं है।