Home समाचार गौकशी कर मांस खाने वालों को ग्रामीणों ने की जोरदार धुलाई, पकड़कर...

गौकशी कर मांस खाने वालों को ग्रामीणों ने की जोरदार धुलाई, पकड़कर पुलिस को दी सूचना

127
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ और आसपास के क्षेत्र से हमेशा ही गौमांस खाने, बिक्री करने की खबर आती रही है।जिसमे ज्यादातर इलाकों में चिकटवानी, सीलिंगपारा और ओंगना के ग्रामीणों का नाम शामिल रहता है।जबकि इस क्षेत्र से अनेको बार इस तरह की घटनाएं सामने आई और आरोपियों को जेल तक की हवा भी खिलाई गई लेकिन गौमांस खाने अथवा बिक्री पर कोई कमी नही देखी जा रही है। वहीं चोरी छिपे गौमांस का कारोबार कहे या फिर गौमांस के प्रेमियों पर किसी कार्यवाही का असर बेअसर देखा जा रहा है। ताजा मामला है धरमजयगढ़ के वार्ड नं 10 तेंदुमार का जहां 21 अगस्त 2020 को वार्ड के लोगों ने ऐसे ही गौमांस खाने और बिक्री करने वाले तीन लोगों को पकड़ा और जमकर धुनाई कर बाद में धरमजयगढ़ पुलिस को सूचना कर दिया। जिसमे तेंदुमार के एक ग्रामीण ने सिलिंगपारा निवासी को एक गाय और बछड़ा पालने को दिया लेकिन दो दिन बाद उस गाय को कत्ल कर उसके मांस का बाजार लगाया और सौ रुपये की ढेर बनाकर ओंगना, सिलिंगपारा और चिकटवानी के लोगों को बिक्री कर दिया। किन्तु जब इस बात की भनक गाय मालिक को लगी तो गाय मालिक ने उन्हें बुलाया और गांव के लोगों को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद गांव वालों ने इन लोगों को पहले तो जमकर कुटा फिर स्थानीय थाने को इसकी सूचना दे दी। बता दे कि चिकटवानी, सिलिंगपारा और ओंगना के तीन अधेड़ उम्र के युवकों ने गाय काटकर बिक्री करने और खाने की बात स्वीकार की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here