Home समाचार पिता के दोस्त का मोबाईल उधार मांगकर ऑनलाईन पढ़ाई करने वाला विद्यार्थी...

पिता के दोस्त का मोबाईल उधार मांगकर ऑनलाईन पढ़ाई करने वाला विद्यार्थी बना हमारे नायक

113
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। अभ्यास प्राथमिक शाला  धरमजयगढ़  में अध्ययनरत  प्रतिभावान छात्र अंश सारथी जी उनके पिता श्री खीरमोहन सारथी के मित्र से उधार मांगकर दिया गया मोबाईल से ऑनलाईन पढ़ाई करने वाला विद्यार्थी ने अपना हौसला बुलंद कर नई ऊंचाइयों को छू लिया है। अंश सारथी द्वारा प्राथमिक स्तर में होते हुए  भी सबसे अधिक शंका समाधान करने वाला विद्यार्थी बन चुका है और होमवर्क/एसाइनमेंट भी बहुत बढ़िया कर लेता है। और हमारे नायक के रूप में स्थान बनाकर पूरे जिले को गौरांवित किए। अंश अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई करके इंजीनियर बनकर समाज सेवा करना चाहता है।  कोविड 19 विश्व महामारी को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने के लिए शासन की महत्वकांक्षी योजना *पढ़ाई तुंहर द्वार* को अंश सारथी ने धन्यवाद दिया । यह विद्यार्थी रायगढ़  जिले तथा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए प्रेरणा श्रोत बन चुका है। और 22 अगस्त 2020 को हमारे नायक में स्थान मिला है। इनके पिताजी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।संघर्ष भरे जीवन में वे अपने बच्चे की पढ़ाई नुकसान न हो, इसके लिए उन्होंने उनके दोस्त का मोबाईल मांगकर ऑनलाईन के माध्यम से पढ़ाई जारी रखे हैं। पढ़ाई तुंहर द्वार योजना की जानकारी राजेन्द्र कुमार राठिया (शिक्षक) अभ्यास प्राथमिक शाला धरमजयगढ़ द्वारा  दिया गया और आज पर्यंत तक  ऑनलाईन क्लास के माध्यम से अंश सारथी तथा अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित करते रहते हैं। अंश की प्रतिभा और  उनके परिवार की आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए मोबाईल रिचार्ज के लिए भी सहयोग करते रहते हैं। इस विद्यार्थी  के द्वारा cgschool.in के माध्यम से सबसे अधिक शंका समाधान करने वाला विद्यार्थी से ब्लॉग लेखक श्री ध्रुव कुमार महंत जी ने योजना के बारे में पूछा तो उसने कहा यह वर्तमान समय में पढ़ाई तुंहर दुआर  योजना बहुत अच्छा है। शिक्षा विभाग की ओर से विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा सहायक विकासखंड शिक्षा अधि. धरमजयगढ़  ,ब्लॉग लेखक समूह जिला शिक्षा विभाग ने प्रतिभावान छात्र को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सुखद जीवन की शुभकमनाएं भी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here