धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कल भी धरमजयगढ़ में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि कल जनपद पंचायत के सभी कर्मचारियों का एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया। जिसमें एक कर्मचारी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।पॉजिटिव मरीज उदउदा क्षेत्र का तकनीकी सहायक है। पॉजिटिव आने के बाद जनपद कार्यालय को सेनेटाइज किया गया है। वहीं पॉजिटिव व्यक्ति को कोविड हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।