Home समाचार आखिर कहां गायब हो रही पत्थलगांव क्षेत्र के मासूम बच्चियां

आखिर कहां गायब हो रही पत्थलगांव क्षेत्र के मासूम बच्चियां

96
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
आखिर कहां गायब हो रही है पत्थलगांव क्षेत्र के मासूम बच्चियां 2 माह के अंतराल में 2 बच्चे गायब हो जाने के बाद पुलिस की परेशानी और बढ़ गई है महज 2 माह पूर्व पत्थलगांव के नजदीक महादेवटिकरा के 4 साल की मासूम बच्ची रुचिका रहस्यमई ढंग से गायब हो गई थी। जिसका बहुत छानबीन के बाद भी आज तक कोई शोर खभर नहीं मिल पाया है और फि र दूसरा घटना आज आया है 9 साल की बच्ची की गायब हो जाने से पुलिस की परेशानी और बढ़ गई है। विदित हो कि जशपुर रोड स्थित पत्थलगांव नावा बाजारपारा के पास मैरिज गार्डन के पीछे बने फ ार्महाउस में निवासरत मजदूर दंपति की 9 साल की बच्ची प्रियंका एक्का गायब हो गई है। इस संबंध में गायब हुए बच्चे को एक अज्ञात बुजुर्ग द्वारा जो की लगभग 50, 55 साल का बताया जा रहा है उसने बच्ची को खिलौना तथा नया साइकल देने का लालच देकर ले गया। उक्त घटना को उसके छोटे भाई ने शाम 5 बजे उनके माता-पिता को बताया उनके द्वारा बहुत खोजबीन करने के बाद पता ना चलने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही थाना प्रभारी तुरंत खोजबीन चालू कर दी परंतु अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here