लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। परंपरागत कृषि उपकरण योजना अंतर्गत किसानों को खेती किसानी कार्यों के लिए उपयोग में आने वाले उपकरण को विधायक चक्रधर सिदार ने वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जैविक कृषि करने वाले पंजीकृत 500 कृषकों को स्प्रेयर का वितरण किया। स्प्रेयर वितरण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के किसान उपस्थित होकर उक्त योजना का लाभ लिया। विधायक चक्रधर सिदार ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के हित के लिए काफी संवेदनशील है, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार शुरू से ही किसान हितैषी रही है तथा किसानों के हित के लिए सतत कार्य कर रही है। हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किसानों के लाभ के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को धान के अंतर की राशि का लाभ पहुंचाने के साथ-साथ किसानों की कर्ज माफी कर अनूठी मिसाल पेश की है इसके अलावा महत्वकांक्षी गोठान योजना के तहत पशुपालकों के हित के लिए सरकार द्वारा गोधन योजना के तहत 2 रुपए प्रति किलो में गाय के गोबर की खरीदी की जा रही है जो कि पूरे भारतवर्ष में छत्तीसगढ़ एक मिसाल बन चुका है साथ ही किसानों की फसल मवेशियों से बचाने के लिए रोका छेका अभियान शुरू किया गया जिससे किसानों की फसल भी सुरक्षित रहें और मवेशी भी सुरक्षित रहे। लैलूंगा क्षेत्र हमेशा से कृषि क्षेत्र में अग्रणी रहा, जयफूल की खेती में लिए लैलूंगा अंचल पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी प्रमुख महत्व रखता है। विधायक सिदार ने आगे कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसका अर्थ है कि किसान हमारे देश में प्रमुख शक्ति के रूप में कार्य करते हैं जिसके बिना हमारा देश अपने अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकता। वास्तव में यह किसी भी देश की शासकीय शक्ति है। हमारा छत्तीसगढ़ कृषि गतिविधियों पर निर्भर है, हमारे देश एवं प्रदेश के समग्र विकास की दिशा में कृषि का योगदान हमेशा अग्रणी रहा है और इसलिए इसकी वृद्धि सुनिश्चित करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।इस क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि किसान कृषि के लिए नवीनतम अत्याधुनिक तकनीक से लाभ उठा सके। कृषि उपकरण वितरण कार्यक्रम के दौरान के दौरान, डीडीओ एल एम भगत,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोशन पंडा,जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष लखनलाल सारथी, वरिष्ठ कांग्रेसी,मदन मित्तल, नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू मित्तल, उपाध्यक्ष रविंद्र पाल,पार्षद आदित्य बाजपेई, जनपद सभापति परमेश्वरी प्रधान, सभापति सुमित्रा जयलाल माझी, सभापति दशमति पैकरा, बी डी सी विमला खलखो, सभापति नरसिंह सिदार, ग्रेन लकड़ा,बी डी सी शांता भगत, बीडीसी दिलेश्वर सिदार,सरपंच संघ अध्यक्ष महेंद्र सिदार, प्रमोद प्रधान, सतीश शुक्ला, पार्षद बाबूलाल बंजारे, पार्षद कृष्णा जायसवाल, वीरेंद्र शाह, लोभन सारथी,सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा किसान उपस्थित रहे।