कोरिया :- भरतपुर के ग्राम रेद मे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 10 भैंसों की मौत एवं चरवाहा झुलसा, विधायक गुलाब कमरो ने मुआवजा प्रकरण तैयार करने दिए निर्देश
रविवार की सुबह भोर मे करीब चार से पांच बजे के दरम्यान भरतपुर के ग्राम रेद निवासी फूलचंद बैगा अपना एवं गांव का जीतराय बैगा का कुल 17 भैंसों को चराने के लिए गांव के नजदीक डोल मे ले जाकर चरा रहा था, इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ तेज बारिश शुरू हो गयी। बारिश से बचने के लिए फूलचंद बैगा भैंसों के साथ ही अपने लिए भी सुरक्षित जगह तलाशने का प्रयास कर ही रहा था कि अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी, जिसके चपेट में आकर 8 भैंस फूलचंद बैगा का एवं 2 भैंस जीतराय बैगा का कुल 10 भैंसों की मौत स्थल पर ही हो गयी, तथा चरवाहा फूलचंद बैगा भी झुलस कर घायल हो गया है। इधर घटना की जानकारी सविप्रा उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो को मिलने पर उन्होने तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीड़ित को मुआवजा दिलाने को निर्देशित किए एवं अपने जनकपुर प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह को मामले पर नजर रखते हुए पहल करने व पीड़ित को शीघ्र मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास करने को निर्देश दिए हैं। ताकि जल्द से जल्द पीड़ित को मुआवजा दिलाकर आर्थिक लाभ दिलाया जाए।