जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर धब्बा साबित हो रहे नगर पालिका पत्थ्लगांव के सफाईकर्मियों की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है। वही स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम उल्लंघन पर नकेल न कसना वैश्विक महामारी कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को दावद देने के बराबर माना जा रहा है। और इसका नजारा पत्थलगांव नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले लॉकझार के बाईपास रोड के किनारे क्षीनबहरी नर्सरी में पसरी गंदगी बयां कर रहा है। जहां आसपास इलाके के लोगों काफ ी तादाद में मोर्निंगवॉक करने या यूं कहें शैर करने आते हैं। और इस स्थान पर पत्थलगांव के सिविल अस्पताल का पूरा कचरा,गंदगी सफाईकर्मीयों द्वारा फेंका जाता है। जिसमे विशैले पदार्थों समेत मलमूत्र तथा अन्य कई सड़े गले पदार्थों का अवशेष बचा होता है जो वातावरण में भयानक बदबू से हवाओं में वायरस के रूप में फैला हुआ है। औऱ ऐसे में अभी कोरोनाकाल के दौरान सम्बंधित विभाग उल्टे खतरा पैदा करने में तुली हो तो आम इंसान कहा तक सुरक्षित है आप अंदाजा लगा सकते हैं। इसके अलावा क्षेत्र में भारी संख्या ने गाय, बैल समेत अनेकों जीव जंतुओं का गुजारा भी इसी ढेर कचरों से होता है जिसका परिणाम बीच-बीच में देखने को भी मिलता रहा है। इसके बाद भी नगर को स्वच्छ सुंदर और सुरक्षित रखने के जिम्मेदार विभागीय अधिकारी अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं।