Home समाचार संस्कार स्कूल ने फिर निभाया सामाजिक सरोकार, कम की 40 प्रतिशत फीस,...

संस्कार स्कूल ने फिर निभाया सामाजिक सरोकार, कम की 40 प्रतिशत फीस, पैरेंट्स ने बांधे तारीफों के पुल

73
0


रायगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना संकट के दौरान शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए अपने फीस में 40 प्रतिशत फीस कम करते हुए पालकों को बड़ी राहत दी है। संस्था के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान सभी की हालत खराब है और बच्चों की फीस के लिए सभी परेशान है। इसके चलते हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी स्कूल कोरोना काल में केवल ट्यूशन फीस ही लें। जिससे स्कूल और पालकों दोनों को राहत मिले। इसके चलते हमारी शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने शानदार पहल करते हुए अपनी फीस में 40 प्रतिशत की कटौती की है। स्कूल के पालक अभय यादव, योगेश डनसेना, संजय शराफ आदि ने स्कूल प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए तारीफ की है।

* कोरोना संकट के दौर में हम पैरेंट्स के साथ है और दोनों पक्षों को मिलकर समस्या का मुकाबला करना है यही कारण है कि हमने कोरोना काल के लिए फीस में कटौती की है। आगे भी हम सामाजिक सरोकार निभाते रहेंगे।
रामचंद्र शर्मा
मार्गदर्शक, संस्कार पब्लिक स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here