जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम लला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमिपूजन का जश्न धरमजयगढ़ में संध्या बाद दीवाली की तरह मनाया गया। मंदिरों में जयकारे गूंजे, दीप जले, और आतिशबाजीयां भी हुई। हालांकि लॉकडाउन की वजह से किसी तरह के भव्य कार्यक्रम नहीं किये गए और सादगीपूर्ण रूप से नगर के सभी मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर प्रसाद चढ़ाकर विश्व कल्याण की शान्ति की मनोकामनाएं मांगी गई। भगवान राम के भक्तों ने घरों में घी के दीपक जलाए तो कहीं मंदिरों में भी दीप मालाएं सजाई गईं। दोपहर में जिस वक्त अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया उस वक्त राम भक्तों ने आतिशबाजी कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया।