जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। सख्त हिदायत के बाद भी बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वाले व्यक्तियों पर धरमजयगढ़ पुलिस लगातार कार्यवाही करना शुरू कर दी है। वही दो दिनों की इस जबरदस्त कार्यवाही में बिना मास्क लगाय घूमने वालों की संख्या भी कम नहीं है। जिनहे धरमजयगढ़ के सभी चौक चौराहों पर स्थानीय पुलिस द्वारा रोककर चालान काटा जा रहा है। और जुर्माने लिया जा रहा है। ताज्जुब और हैरान कर देने वाली बात है कि कोरोना को लेकर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है। जबकि मास्क और शोशल डिस्टेंस को लेकर बार बार सरकार और स्थानीय पुलिस चेतावनी दे रहे हैं वाबजूद नियमों को दरकिनार करना समझ से परे है। जिसे लेकर नगर की पुलिस फेसकवर को अहमियत न देने वालों से सौ-सौ रुपये का चालान काटकर चेता रहे हैं। धरमजयगढ़ पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की। इसके बाद भी बिना मास्क के घूमते मिले दर्जनों व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।बता दे कि धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक और थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे अपनी टीम के साथ इस पूरे कार्यवाही को करते हुए लोगों को मास्क और शोशल डिस्टेंस के प्रति सजग और सुरक्षित रहने का पैगाम दे रहे हैं।
दो दिन पहले रायगढ़ पुलिस ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
रक्षाबंधन के दिन रायगढ़ पुलिस ने 12.37 लाख मास्क बांटकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया लेकिन इतने मास्क बाटने के बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। आज हम बातकर रहे हैं धरमजयगढ़ की रक्षाबंधन के दिन धरमजयगढ़ पुलिस भी लगभग 1 लाख मास्क का वितरण किये हैं लेकिन इसके बाद भी लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। बिना मास्क के घूमने वालों पर धरमजयगढ़ पुलिस कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।