Home समाचार बड़े धूमधाम से रामजन्मोत्सव मनाया गया जिले के सभी शहर, गांव में

बड़े धूमधाम से रामजन्मोत्सव मनाया गया जिले के सभी शहर, गांव में

130
0

कोरिया-जोहार छत्तीसगढ़। वर्षों इंतजार के बाद 5अगस्त का एक ऐतिहासिक दिन माना जाएगा घड़ी आखिर आ ही गई जिसका सभी को इंतजार था अयोध्या के राजा भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का मंदिर भूमि पूजन हुआ।सभी नगर,गांव में लगभग हर घर में भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना की गई।मनेन्द्रगढ़ के श्रीराम मंदिर में सभी श्रद्धालुओ भक्तजनों के द्वारा पूजा अर्चना की गई।चिरिमिरी के हल्दीबाड़ी स्वर संगम चौक में वार्ड 12 के पार्षद राकेश पारासर ने सभी साथियों के साथ मिलकर श्रीराम जी की प्रतिमा को फूल माला से सजाकर ढोल नगाड़ों के साथ पूजा अर्चना की गई।गोदरीपारा श्री राम जानकी मंदिर में मंदिर के पुजारी व भक्तो के साथ मंदिर को दीप प्रज्वलित कर सुंदरकांड का पाठ भी कराया गया।चिरिमिरी नगर में चारो तरफ में भगवा पताका लहराता हुआ देखा गया और उत्सव को दोगुना कर दिया गया।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे नगर में भगवा पताका लगाया गया शहर के कुछ घरों के सामने भगवान श्री रामजी के बड़े-बड़े चित्र लगाकर पूजा अर्चना भी किया गया।

पूरे शहर में भगवान श्री रामजी को नमन करते सभी श्रद्धालु नजर आए वही सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर पूजा अर्चना की शहर के घर-घर में भगवान श्री राम की स्थापना कर पूजा अर्चना के पश्चात महा मंगल आरती भी किया गया शाम होते सभी ने अपने घरों पर दीपक जलाएं,चारो तरफ पटाखा की गूंज सुनाई दे रही थी। पूरे शहर में दीपावली जैसे माहौल बना था यह बात और है कि कुछ लोग अपने अपने घर में रहकर ही पूजा अर्चना कर रहे थे लेकिन सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से एक दूसरे को बधाई देने में कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं रहा।बैकुंठपुर के प्रेमाबाग में शिव मंदिर का नजारा देखने में अदभुत ही सजा था जगह जगह मंदिरों में रामायण, भजन संध्या की गूंज सुनाई दे रही थी। चिरिमिरी हल्दीबाड़ी के स्कूल ग्राउंड में सभी व्यवपारी, भाजपा,कांग्रेस के नेता व नागरिकों ने सभी मिलकर एक अदभुत कला से दीप प्रज्वलित कर भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा को सजाकर धूमधाम से पूजा अर्चना भी की गई।

आपको बता दें कि हल्दीबाड़ी के स्कूल ग्राउंड में एक सब्जी व्यवपारी चंदन गुप्ता के द्वारा पाँच हजार पांच सौ एक का दीप प्रज्वलित,और ग्यारह हजार एक सौ एक लड्डू का प्रसाद वितरण करवाकर ढोल नगाड़ों, के साथ भव्य कार्यक्रम भगवान श्री रामजी की आरती वंदना करके सम्पन्न किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here