Home समाचार इतिहास रचता रायगढ़ पुलिस “एक रक्षासूत्र मास्क का “मुहिम के तहत धरमजयगढ़...

इतिहास रचता रायगढ़ पुलिस “एक रक्षासूत्र मास्क का “मुहिम के तहत धरमजयगढ़ में बांटा जा रहा मास्क

181
0


धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़।

आज भाई बहन के लिए पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन है। जिसमें बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर उसकी मंगल कामना करती है। तो भाई बहन की रक्षा का वचन देता है। लेकिन इस समय पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु रायगढ़ पुलिस ने “एक रक्षासूत्र मास्क का “अभियान चला रही है। जिसमें रक्षाबंधन के दिन पूरे जिले में कई लाख मास्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इस मुहिम को सफल बनाने आज रक्षाबंधन के दिन धरमजयगढ़ पुलिस भी गांव गांव एवँ शहर के वार्डो में मास्क बांट रही है। जिसमें जनप्रतिनिधी एवँ समाजसेवियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। स्टाल लगाकर तो कहीं कहीं घूम घूमकर मास्क बांटा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here