Home Uncategorized पुलिस विभाग द्वारा “एक रक्षा सूत्र मास्क का” मुहिम के जरिए मास्क...

पुलिस विभाग द्वारा “एक रक्षा सूत्र मास्क का” मुहिम के जरिए मास्क का किया गया वितरण …विधायक चक्रधर सिदार ने बस स्टैंड चौक में मास्क वितरण किया

156
0

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।

भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन के पावन बेला पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा चलाए जा रहे विशेष मुहिम के तहत पूरे जिले भर के पुलिस थानों/चौकियो मे ” एक रक्षा सूत्र मास्क का” मुहिम के जरिए “वृहद संख्या में मास्क बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी क्रम में पुलिस थाना लैलूंगा के समीप बस स्टैण्ड चौक में भी आम नागरिकों को कोरोना महामारी के संक्रमण के बचाव और रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य मास्क वितरण किया गया। पुलिस थाना परिसर के समीप बस स्टैंड चौक में सुबह 8:00 बजे आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार सहित थाना प्रभारी किरण गुप्ता तथा ओम सागर पटेल ,नगर अध्यक्ष मंजुदेवी अग्रवाल, सुरेश डगला, उपाध्यक्ष रविन्द्र पाल, युकां अध्यक्ष रोशन पंडा, ममतासाहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिओ ने मास्क वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार ने रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रायगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे जिले भर में चलाई जा रही यह मुहिम काफी सराहनीय है जिसे पूरे जिले भर के सामाजिक संगठनों तथा आम जनों का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है वहीं पुलिस थाना के थाना प्रभारियों तथा समाजसेवी और अंचल के जनप्रतिनिधियों ने इस मुहिम को सफल बनाने भरसक प्रयास किया। इस मुहिम के जरिए रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर अपने परिवार , सगे संबंधियों को मास्क वितरण कर कोरोना संक्रमण की लड़ाई में सकारात्मक पहल की शुरुआत हो चुकी है। हम सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है। मास्क वितरण के दौरान थाना प्रभारी किरण गुप्ता ने भी आम नागरिकों से “एक रक्षा सूत्र मास्क का” मुहिम मे जुड़ कर कोरोना संक्रमण की लड़ाई में सहभागिता देने की बात कही। थाना प्रभारी किरण गुप्ता ने बताया कि लैलूंगा ब्लाक में गांव जा जाकर मास्क का वितरण किया गया तथा 40,000 मास्क वितरण का लक्ष्य पूरे ब्लॉक में रखा गया है रक्षाबंधन पर्व पर आयोजित मास्क वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों की बड़े उत्साह के साथ सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here