प्रकाश मिश्रा,जोहार छत्तीसगढ़।
कुनकुरी। जशपुर जिले में गौ हत्या का केंद्र बना कुनकुरी विधानसभा जहाँ एक हप्ते के अंदर एक गाय का हत्या का प्रयास किया गया ग्राम भंडरी में तो दूसरा हत्या कर गाय मास को पकाकर खाते हुये ग्राम खंडसा के सल्याटोली में मामला सामने आया, गौ हत्या कर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाय का हत्या कर उसके मास का खाने का मामला सामने आया है।आखिर क्या कारण है कि लगातार कुनकुरी ब्लाक में गौ हत्या का मामला देखने सुनने को मिल रहा है? जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा इससे पहले गाय की हत्या के प्रयास के मामले में कड़ी कार्यवाही किया गया है फिर भी गौ हत्या का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। बल्कि मामला बढ़ते ही जा रहा है गाय का मास खाने वालों को न तो पुलिस का डर है। बस मानसिकता है कि हमे गाय का मास खाना ही है अपने पेट की भूख मिटाने के लिए कुछ भी हो जाये गाय का मास खाना ही है। बहर हाल गौ हत्या का मामला कोई नया नही है हमारे क्षेत्र में पहले भी कई गौ हत्याएं हो चुकी है ये कोई नया मामला नहीं है लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के बाद गौ हत्या कर गौ का मास खाने वालों में इजाफा हुआ है शायद सत्ता परिवर्तन होने के बाद गाय का मास खाने वालों के मन से गौ हत्या का भय खत्म सा हो गया है इसलिये बेखोफ हमारे क्षेत्र में आये दिन गौ हत्या का मामला बढ़ते ही जा रहा है जबकि गौ हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है बस लोगो को जागरूक होने की आवश्कता है।
गौ हत्या के मामले में क्या कहते हैं पूर्व विधायक रोहित साय
ये सत्ता परिवर्तन का नतीजा है ये हमारे हिंदु धर्म को भड़काने का प्रयास कर रहे है कांग्रेस के आने के बाद ईसाई मिशनरी का मनोबल बढ़ा है जशपुर जिला शांति पूर्व क्षेत्र रहा है लेकिन एक हप्ते के अंदर ये दूसरी घटना है ईसाई मिशनरी हिंदू वर्ग को भड़काने का प्रयास कर रही है आने वाले समय मे निश्चित रूप से इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मेरा तो निवेदन है कि शक्त कार्यवाही इनके ऊपर हो और हमारा हिन्दू संगठन लोगो को जागरूक करने में लगा हुआ है।हमारा हिंदु वर्ग के जागरूक होने के बाद ये लोग धरे जा रहे है हिंदुओं में जागरूकता आई है तभी ये लोग पकड़े जा रहे है नही तो ऐसे केस पहले अंदर ही अंदर निपट जाता था लेकिन अब ये पकड़े तो जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन को पता तो चल रहा है हमारा हिंदू वर्ग में एक प्रकार से जागृति आ गई है इसलिए अब ऐसे असामाजिक तत्व धरे जा रहे है।
आरोपियों के पकड़े जाने के बाद हमने कुनकुरी पुलिस थाना इंचार्ज S R भगत जी से बात की जांच पड़ताल में पता चला कि गौ मास खाने की परंपरा इस क्षेत्र में बहुत पहले से चली आ रही है। इसमें कोई राजनीतिक साजिश नही है इसपर अंकुश लगाने के लिए कुछ धर्म स्वालम्बी लोगो से संपर्क कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि गौ हत्या को रोक जा सके।
एस आर भगत थाना प्राभारी कुनकुरी