सजंय सारथी, जोहार छत्तीसगढ़।
बाकारुमा। आने वाले दिनों मे बहन का भाई के प्रति प्रेम व अटूट विश्वास का पर्व रक्षाबंधन पर्व आने वाला है जिसमे बहन अपने भाई के कलाई में पवित्र धागे की डोरी बांधकर अपनी सलामती व खुशहाली का विश्वास लेकर रक्षा सूत्र बांधती है। वही इस दफा वैश्विक महामारी कोरोना रूपी संकट के इस घड़ी में रायगढ़ जिला पुलिस कप्तान संतोष सिंह के दिशा निर्देश मार्गदर्शन पर रैरुमा चौकी क्षेत्र में कोरोना काल में हमेशा अपनी जिम्मेदारी भली-भांति निभाते हुए आने वाले रक्षाबंधन के पर्व पर जिला पुलिस कप्तान के मुहिम एक रक्षा सूत्र मास्क को आगे बढ़ाते हुए आने वाले रक्षाबंधन के पर्व पर मास्क का वितरण करने व कोरोना से लड़ने की मुहिम को आगे बढ़ाने ठाना है। कोरोना महामारी से लोगों को लड़ने व इसके फैलने पर अंकुश लगाने के संबंध में रैरुमा चौकी प्रभारी जे कुजूर ने बताया कि आने वाले रक्षाबंधन के पर्व पर रैरुमा चौकी क्षेत्र में स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए मास्क का वितरण कर इसकी उपयोगिता व फायदे के संबंध में लोगों तक जानकारी पहुंचा कर वैश्विक महामारी से जंग जीता जा सके इस उद्देश्य को लेकर रैरुमा चौकी क्षेत्र में पांच हजार मास्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे रैरूमा पुलिस के साथ साथ , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सम्मानीय नागरिक लोगों के सहयोग को इस मुहिम का हिस्सा बनाकर सफल बनाने की बात कही गयी और क्षेत्र के सरपंच सचिवों को एवं गणमान्य नागरिकों को बैठक लेकर चौकी प्रभारी के द्वारा सभी को समझाइश दी गई।