Home समाचार ब्रम्हकुमारी बहनों ने थाने में बाँधी राखी, एसडीओपी ने “एक रक्षासूत्र मास्क...

ब्रम्हकुमारी बहनों ने थाने में बाँधी राखी, एसडीओपी ने “एक रक्षासूत्र मास्क का” मुहिम में जुड़ने अपील की

106
0


जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

रक्षा बंधन भाई बहनों के लिए पवित्र त्यौहार है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके लिए मंगल कामना करती है। तो भाई भी हर परिस्थिति में बहन की रक्षा करने का वचन देता है। आज ब्रम्हकुमारी की बहनों द्वारा धरमजयगढ़ थाना पहुंच कर पुलिस वालों को राखी बाँधी हैं। पूरे विश्व को अपना परिवार मानने वाले ब्रम्हकुमारी की बहनों ने थाना में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के साथ साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुशील कुमार नायक को राखी बाँधी। जिसके बाद सभी बहनों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क दिया गया एवँ नायक ने उन्हें रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “एक रक्षासूत्र मास्क का” अभियान में जुड़ने की अपील की।साथ ही क्षेत्रवासियों से भी इस अभियान में जुड़ने की अपील की। इस अभियान में रायगढ़ पुलिस द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर लाखों मास्क बाटने का संकल्प लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here