कुड़ेकेला-जोहार छत्तीसगढ़। छाल थाना प्रभारी अब्दुल कादिर खान द्वारा आने वाले 3 अगस्त रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक अहम बैठक आहूत किया गया। छाल पुलिस टीम समाजसेवी व बुद्धिजीवी के बीच बैठक रखा गया, जहां हाल ही के वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने व इसके बचाव को लेकर आने वाले दिनों में रक्षाबंधन पर्व में बहन भाई को रक्षा सूत्र के साथ-साथ मास्क देकर कोरोना रूपी महामारी से जंग जीतने का रायगढ़ जिला पुलिस कप्तान व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खसिया के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन पर आये लोगों से चर्चाकिया गया। जहां छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक जिस तरह बहन भाई के कलाई में पवित्र डोरी बांध कर अपने सलामती के दुआ करती है वहीं आज महामारी के दौर से गुजर रहे देश मे बहन भाई को राखी के साथ-साथ एक मास्क देकर भाई की सलामती व बहन को भाई उपहार स्वरूप मास्क भेट कर देश में आये विपदा से निजात पाने व अपनी सलामती के लिए जिला पुलिस कप्तान के पहल का अनुकरण करने की बात पर जोर दिया गया। जिसके लिये क्षेत्र में लोगों को दस हजार के आसपास मास्क निशुल्क वितरण करने की बात कहकर बैठक में क्षेत्र के आए सभी लोगों से विनम्र अपील कर इस मुहिम को आने वाले 3 अगस्त के दिन वितरण कर सफल बनाने की विनम्र अपील छाल थाना प्रभारी द्वारा किया गया। वही क्षेत्र के आए लोगों से परिचित होते हुए क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानना चाहे जहां आए लोगों ने बताया कि छाल क्षेत्र कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण खरसिया से धर्मजयगढ़ मुख्य मार्ग पर आए दिन भारी वाहनों का जमावड़ा होने के कारण आवागमन घंटों बाधित होना मार्ग में चलने वाले लोगों के लिए समस्या की सबब बन गई है। जिससे थाना स्तर से तत्काल निदान कराने की मांग की गई चर्चा में आगे क्षेत्र के विकास को लेकर एसईसीएल के उदासीन रवैया के संबंध में थाना प्रभारी को अवगत कराया गया। जहां थाना प्रभारी द्वारा बैठक में आए लोगों को वाहनों की बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़ा करने व जाम लगने के समस्या से लोगों को उप क्षेत्री प्रबंधक से चर्चा कर जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन थाना प्रभारी द्वारा दिया गया। आज के इस बैठक में मुख्य रूप से बुधराम अग्रवाल, विजय राठौर, निरंजन महंत, चुन्नीलाल डनसेना, बोध प्रसाद दुबे, खगेश्वर साहू, अनिल साव आदि उपस्थित हुए वही आए लोगों का थानाप्रभारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।