प्रकाश तिवारी, जोहार छत्तीसगढ़।
सारंगढ़। अमझर ग्राम पंचायत में कथित कांग्रेसी नेता बाबूलाल पटेल जो तालाब में अवैध तरीके से कब्जा कर के भवन दो मंजिल का निर्माण कर दिया है, और उसके साथ मकान के पीछे तालाब में मिट्टी डलवा कर अपना साग सब्जी बाड़ी बना कर खेती कर रहा है । हम आपको बता दे इस नेता का मंत्रालय तक पहुंच है, वो कभी भी किसी भी समय अधिकारी को ट्रांसफ़र करा दुगा बोलता है, जिसके डर से गांव के लोग उनकी पहुंच को देख कर डरते हैं, क्योंकि वे कभी भी किसी भी समय कुछ भी कर सकते हैं, हम आपको बता दे की ये नेता गिरी की आड़ में तालाब पर अपना कब्जा जमाए बैठे हुए हैं, और अपना कब्जा बढ़ाते जा रहे हैं,उनको किसी भी प्रकार का कोई डर भय नहीं है ।
स्कूल के बच्चो के खेलने के जगह पर बना दिया, अपना मकान
ग्रामवासियों का कहना है कि बाबूलाल पटेल द्वारा तालाब में भवन निर्माण किया गया है जो की तालाब पर हर साल मिट्टी डालकर बाड़ी बनाता जा रहा है । राजस्व विभाग के आला अधिकारी भी इस नेता का भवन निर्माण पर क्यों रोक नहीं लगाया जा रहा है, न तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है । ग्राम पंचायत सरपंच को कोई आपत्ती नहीं है,क्योंकि सरपंच को उनकी पहुंच की डर जो बना हुआ है ।