Home समाचार अवैध शराब परिवहन करते तीन युवक गिरफ्तार अलग-अलग मामलों में अंग्रेजी और...

अवैध शराब परिवहन करते तीन युवक गिरफ्तार अलग-अलग मामलों में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद 2 मोटरसाइकिल जप्त

62
0

कविराज,जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया। मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन और बिक्री किये जाने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 3 अलग अलग प्रकरणों में 3 युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे अंग्रेजी और महुआ शराब जप्त किया गया साथ ही शराब परिवहन में उपयोग किये गई 2 मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। थाना मनेन्द्रगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की मध्यप्रदेश के बिजुरी में 2 दिन का लाक डाउन रहने के कारण अवैध शराब का परिवहन हो सकता है और बाद में उसी शराब को क्षेत्र में बिक्री किया जायेगा। सूचना मिलने के बाद तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर पंकज शुक्ला एवं एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण उके के दिशा-निर्देश पर थाना क्षेत्र में अलग अलग टीम रवाना किया गया। इसी कडी मे पहली टीम द्वारा चनवारीडांड प्राथमिक शाला तिराहा के पास आरोपी अंकित कुमार मिश्रा पिता स्व. नत्थू प्रसाद मिश्रा उम्र 22 वर्ष सा. चनवारीडांड के कब्जे से परिवहन करते हुए 12 बोतल राॅयल स्टेज अंग्रेजी शराब कीमती 10,680 रू. एवं एक सोल्ड हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल कीमती 50000 रू. का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
दूसरी टीम के द्वारा नियोगी पुलिया के पास आरोपी रवि सिंह उर्फ बाबू पिता कुलदीप सिंह उर्फ मोहन सिंह उम्र 23 वर्ष वार्ड नं. 20 सा. चनवारीडांड थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया छ.ग. के कब्जे से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1800 रू. का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। तीसरे मामले में टीम द्वारा सुरेश ढाबा के पास बौरीडाँड़ रोड चनवारीडांड के पास आरोपी निलेश मिश्रा
पिता स्व. गुलाब मिश्रा उम्र 20 वर्ष सा. वार्ड नं. 12 निवासी चनवारीडांड के कब्जे से परिवहन करते हुए 50 नग गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब 09 लीटर कीमती 6,500 रू. एवं एक सोल्ड हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल कीमती 50000 रू. का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। तीनों आरोपियो को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक जे. एस. कुर्रे,सउनि आर.एन गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव आरक्षक इस्तेयाक खान, भूपेन्द्र, जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, विद्यानंद,
राकेश शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here