तपकरा-जोहर छत्तीसगढ़। पिछले माह प्रदेश में लगातार 6 हाथियों की मौत से वन विभाग में खलबली मच गई थी। जिस पर केंद्र सरकार भी संज्ञान लिया था। और छत्तीसगढ़ शासन ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों की बड़ी सर्जरी की थी। लेकिन आज फिर एक दंतैल हाथी की मौत हो गई। खबर जशपुर जिले के तपकरा से आ रही है जहाँ संदिग्ध परस्थितियों में एक दंतैल हाथी की मौत हो गयी है। ग्रामीणों के मूताबिक तपकरा के खकसीटोली में यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि दंतैल खेत से लगे एक घर के पास मृत पड़ा था। सुबह जब ग्रामीणों की नजर मृत हाथी पर पड़ी और बात जंगल मे आग की तरह फैल गयी, और सुबह सुबह तपकरा वन अमला भी मौके पर पहुँच गया। वन विभाग से मिल रही जानकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया करंट लगने से हाथी की मौत होने की आशंका है ।जानकारी के मूताबिक हाथी से बचने के लिए एक परिवार अपने घर के सामने खुला करेंट तार लगाया हुआ था। जिसमें सुबह करीब 4 बजे जैसे ही हाथी घर मे घुसने की कोशिश किया वह करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी।