जुगेश्वरी चौहान
जोहार छत्तीसगढ़-कोतबा।
ग्राम पंचायत फ रसाटोली में गरीब मजदुरों के साथ एक और बड़ा छलावा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फ रसाटोली में सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य का ठेका पंडरीपानी निवासी प्रकाश ठाकुर पिता स्व.कन्हैया लाल ठाकुर के लिया गया था। जिसमें फ रसाटोली ग्राम के मनियार साय, बृजमोहन यादव, बैजनाथ, वेदप्रकाश सहित दर्जनों मजदूर लगातार 16दिन तक मजदूरी किये थे।
नाली निर्माण का कार्य को 10 माह हो गया। लेकिन आज दिनांक तक भी इन मजदुरों का मजदुरी भुगतान नहीं हो पाया है। इन मजदुरो के द्वारा मजदुरी के लिए ठेकेदार को फ ोन करने पर भी फ ोन रिसिव नहीं किया जाता। जिसके कारण इन मजदुरों में काफ ी हताशा देखने को मिल रहा है। ठेकेदार का लापरवाही से परेशान होकर इन सभी मजदुरों ने ग्राम पंचायत फ रसाटोली के सरपंच से लिखित में आवेदन दिया है। अब देखने में यह दिलचस्प होगा कि इन मजदुरों का हक दिलाने में ग्राम पंचायत फ रसाटोली के सरपंच और सचिव का क्या भूमिका होगा।